मेरठ, नवम्बर 4 -- सरूरपुर। सरूरपुर थाना क्षेत्र की साइबर हेल्प डेस्क टीम ने तत्परता और तकनीकी दक्षता का परिचय देते हुए मात्र 24 घंटे के अंदर ही एक गुम मोबाइल फोन बरामद कर उसके मालिक को लौटा दिया। पुलिस की इस तेज कार्रवाई की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की जा रही है। थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि सरूरपुर के गांव कक्केपुर निवासी धीरज पुत्र बलेश सिंह ने रविवार को थाना सरूरपुर में अपना मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी के निर्देशन में साइबर हेल्प डेस्क टीम ने संबंधित सरकारी पोर्टलों की मदद से खोजबीन शुरू की। टीम के सतत प्रयासों का परिणाम रहा कि सोमवार को मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया जिसे पुलिस ने धीरज के सुपुर्द कर दिया गया। मोबाइल वापस पाकर धीरज ने पुलिस टीम का आभार जताया। वहीं, स्थानीय लो...