मेरठ, नवम्बर 22 -- सरूरपुर। सरधना-बिनौली मार्ग स्थित संजय गांधी पीजी कॉलेज के सामने सलावा राइट माइनर पर बना अस्थायी पुल शुक्रवार दोपहर बाद दो ट्रकों के भार से धराशायी हो गया। इस पर दोनों ट्रक पुल में फंस गए, हालांकि गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। वहीं, पुल टूटने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और राहगीरों को गांवों के वैकल्पिक रास्तों से होकर गुजरना पड़ा। वहीं, भाकियू कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों से वार्ता कर हादसे की जानकारी दी। बाद में देर शाम पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा वैकल्पिक पुल की मरम्मत शुरू कराई गई। बता दें कि सिंचाई विभाग के सलावा राइट माइनर रजवाहे पर सरधना-बिनौली मार्ग पर पीडब्ल्यूडी विभाग पक्के पुल का निर्माण करवा रहा है। निर्माण कार्य के चलते विभाग ने सीमेंट पाइप डालकर एक अस्थायी पुल तैयार किया था जिससे अभी तक वा...