बागपत, अगस्त 31 -- सरूरपुर कलां की बेटी काजल ने लुधियाना पंजाब में आयोजित 47वीं सीनियर नेशनल आर्म रेसलिंग चैम्पियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 29 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित की गई थी। काजल ने 65 किलोग्राम वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में पंजाब पुलिस की खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। काजल एसएसबी की ओर से खेली और वर्तमान में वहीं नौकरी भी करती हैं। काजल की इस ऐतिहासिक जीत से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। बिन्दू खलीफा, बोबी पहलवान, अक्षय नैन, शुभम नैन आदि ग्रामीणों और परिजनों ने काजल की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...