पटना, अगस्त 11 -- पटना-गया-डोभी को न्यू बाइपास (एनएच-31) से जोड़ने के लिए सरिस्ताबाद-नत्थुपुर के बीच फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इसका निर्माण अगले माह में पूरा कर लिया जाएगा। 3.9 किलोमीटर लंबे फोरलेन सड़क का निर्माण 96 करोड़ रुपये से किया जा रहा है। इसमें से अबतक 3 किलोमीटर में सड़क बनकर तैयार है। 900 मीटर में फ्लाईओवर का निर्माण कार्य ही शेष बचा है। इसके फ्लाईओवर की चारों लेन पर गर्डर को रख दिया गया है। दोनों तरफ फ्लाईओवर संपर्क पथ में बालू भरने का कार्य किया जा रहा है। एनएच-31 स्थित सरिस्ताबाद के समीप गोलंबर का निर्माण किया जा रहा है। जो एनएच-31 पर प्रस्तावित अनीसाबाद एम्स एलिवेटेड और अनीसाबाद गुरुद्वारा मोड़ एलिवेटेड से भी जुड़ेगा। इसके बाद लोग आसानी से गया, मोकामा, आरा और एम्स की तरफ आवागमन कर सकेंगे। 127 किलोमीटर लंबे पटना...