धनबाद, सितम्बर 20 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। आदिवासीबहूल सरिसाकुंड़ी गांव में शुक्रवार को आदि कर्मयोगी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टीम के प्रतिनिधि एचएम आदित्य प्रसाद मिर्धा ने ग्रामीणों से बात कर विकास से संबंधित जानकारी दी। कहा कि सरकार आदिवासियों के विकास को ले प्रतिबद्ध है। इसमें ग्रामीणों की भागीदारी जरूरी है। गौरतलब है कि सरिसाकुंड़ी, सालविशाल, वीरसिंहपुर, गोपीनाथडीह सहित बलियापुर के सात आदिवासीबहूल गांवों के सर्वांगीण विकास को ले कार्यक्रम तैयार किया जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...