मधुबनी, दिसम्बर 21 -- पंडौल। अयाची नगर युवा फाउंडेशन द्वारा 56वां रक्तदान शिविर का आयोजन संस्था के सक्रिय धीरज लाभ के जन्मदिन पर डॉ. गंगानाथ झा वाचनालय सरिसब-पाही में आयोजित किया गया। शिविर की शुरुआत डॉ कर्नल एस के झा, डॉ विद्यानंद झा, धीरज लाभ, मनोज कंठ, अयाची नगर युवा फाउंडेशन के संस्थापक विक्की मंडल द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गयी। शिविर में 25 रक्तदाता ने रक्तदान किया। मौके पर कर्नल सुधीर कुमार झा ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान को लेकर अयाची नगर युवा फाउंडेशन द्वारा जो कार्य किया जा रहा वास्तव में तारीफ योग्य है। लगातार इस टीम के सदस्य निस्वार्थ भावना से मदद कर रहे हैं। डॉ विद्यानंद झा ने कहा पहले रक्तदान शिविर में मैं उपस्थित हुआ आज 56 वां शिविर में उपस्थिति होकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। मनोज कंठ ने कहा महिला समूह को भी रक्तदा...