मधुबनी, सितम्बर 28 -- पंडौल। सरिसब पाही क्षेत्र में रविवार की देर रात लगभग एक बजे नकाबपोश अपराधियों ने दो घरों में धावा बोलकर बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों ने दोनों घरों के गृह स्वामियों को बंधक बना कर लाखों रुपये की संपत्ति लूट ली। पहली घटना चन्द्रदेव झा के घर हुई, जब अपराधी खेत के रास्ते घर में घुसे। चन्द्रदेव झा और उनकी पत्नी जयकाली देवी घर के बरामदे में सो रहे थे, जिन्हें अपराधियों ने बंधक बना लिया। इस दौरान अपराधियों के आधा दर्जन सदस्य घर के आंगन में थे, जबकि अन्य सड़क पर खड़े थे। अपराधियों ने वृद्ध चन्द्रदेव झा के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर उन्हें चुप रहने को कहा। फिर अपराधियों ने लोहे के रॉड और कुल्हाड़ी से दूसरे घर का ताला तोड़कर घर में रखे आभूषण और नगद 5,000 रुपये लूट लिए। इसके बाद, लौटते वक्त अपराधियों न...