गिरडीह, दिसम्बर 21 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया एस आर एस एस आर हाई स्कूल में 84 लाख की लागत से हो रहे 08 कमरों के निर्माण के पहले चरण में हुई भारी अनियमितता को विभागीय जेई बीरेंद्र मंडल एवं एई पुष्कर राज ने शनिवार को जांच के दौरान सही पाया। इनदोनों अधिकारियों के साथ सरिया मंडल भाजपा के दर्जनभर कार्यकर्ता भी जांच में मौजूद रहे। बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व भाजपा के बबलू मंडल, भीमसेन चौधरी ने स्कूल पहुंचकर काम का निरीक्षण किया था जिसमें अनियमितता सामने आने के बाद 84 लाख रुपये की लागत से हो रहे काम को बंद करा दिया गया था। जांच के दौरान निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी, मानकों की अनियमितता और कार्य में लापरवाही पाए जाने के आरोप लगे हैं। भवन निर्माण में उपयोग की जा रही सामग्री मानक के अनुरूप नहीं थी। दीवारों की गुणवत्ता, प्लास्टर और ईंट जोड़ा...