प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 14 -- प्रतापगढ़। देल्हूपुर के मदईपुर निवासी संदीप मौर्य 11 मई की शाम अपनी भैंस खूंटे से खोल रहा था तो रंजिश के चलते पड़ोस के सुशील मौर्य, जगलाल, कमलेश, लाले और अनिल ने रंजिश के चलते उस पर सरिया से हमला कर दिया। इससे उसका सिर फट गया और वह बेहोश हो गया। घर के लोग पहुंचे तो उन्हें भी मारापीटा गया। संदीप ने सभी आरोपियों के खिलाफ जानलेवा चोटें पहुंचाने का केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...