बाराबंकी, सितम्बर 29 -- निन्दूरा। कुसी थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर शातिर टप्पेबाजों ने सरिया सीमेंट की दुकान से करीब 57 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया। शिकायत मिलने के बाद अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। कुर्सी थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत बसारा स्थित जीआईसी के पास मोहम्मदपुर गढ़ी मार्ग पर मोहन ट्रेडर्स नाम की सरिया सीमेंट, गिट्टी बालू मौरंग की दुकान है। सोमवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बाइक सवार दो संदिग्ध युवक पहुंचे। दुकानदार निर्देश कुमार यादव दुकान पर बैठे थे। एक युवक मौरंग और बालू दिखाने के बहाने दुकानदार को करीब 100 मीटर दूर बने ढेर तक ले गया। इसी बीच दूसरे युवक ने मौके का फायदा उठाकर गल्ले से नगदी पार कर दी। कुछ देर बाद जब दुकानदार ने गल्ला खोला तो 57 हजार 70 रुपये गायब मिले। पास स्थित कार शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल...