रुद्रपुर, अगस्त 26 -- किच्छा। ग्राम कनकपुर ने चोरों ने सरिया सीमेंट की दुकान से पच्चीस हजार रुपये चुरा लिए। दुकान स्वामी ने पुलिस को तहरीर दी है। ग्राम कनकपुर में जसविंदर सिंह की सरिया सीमेंट की दुकान है। सोमवार रात्रि चोरों ने दुकान के ताले तोड़ कर गल्ले से पच्चीस हजार रुपये चुरा लिए। सुबह दुकान स्वामी दुकान पर पहुंचे तब उन्हें घटना की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले जी जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...