गिरडीह, जुलाई 24 -- सरिया, प्रतिनिधि। अजय कुमार ने बुधवार को सरिया के सर्किल इंस्पेक्टर का पदभार ग्रहण किया। एसडीपीओ ऑफिस में एक छोटा कार्यक्रम आयोजित कर एसडीपीओ धनन्जय कुमार ने इन्हें गुलदस्ता देकर वेलकम किया। इसके बाद बगोदर, सरिया, बिरनी व भरकट्टा ओपी प्रभारी ने संयुक्त रुप से अजय कुमार का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। अजय कुमार 1994 बेच के अधिकारी हैं। सरिया से पूर्व ये गिरिडिह साइबर थाना में पदस्थापित रहे थे। बताते चलें कि सरिया इंस्पेक्टर ज्ञानरंजन का स्थानांरण गिरिडीह टाउन थाना के प्रभारी के रूप में कर दिया गया है। नए इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि लॉ एंड आर्डर बनाए रखना प्राथमिकता होगी। आम लोगों की सारी समस्याओं का निपटारा होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...