दुमका, दिसम्बर 3 -- रामगढ़ प्रतिनिधि। रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जाडी बहियार के पास जुगाड़ गाड़ी के पलटने से 38 वर्षीय चालक प्रदीप कोल की मौत हो गई। यह घटना बुधवार को हुई। प्रदीप कोल अपने जुगाड़ गाड़ी पर रामगढ़ बाजार से छड़ (सरिया) लोड कर जा रहा था। इसी बीच जाडी बहियार के पास गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से जुगाड़ गाड़ी पलट गयी व चालक प्रदीप कोल गाड़ी के नीचे दब गया। बगल के खेत में धान काट रहे लोगों ने मौके पर पहुंच कर गाड़ी को सीधा कर चालक को बाहर निकाला और आनन-फानन में रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। प्रदीप कोल मुख्य रूप से देवदांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल जाडी गांव का रहने वाला था, जो प्रतिदिन रामगढ़ बाजार में जुगाड़ गाड़ी चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था। दु...