गिरडीह, जुलाई 19 -- डुमरी। लंगटा बाबा स्टील प्राइवेट लिमिटेड गिरिडीह से सरिया लेकर पैसा नहीं देने व चेक बाउंस के मामले में डुमरी पुलिस ने शुक्रवार को अनमोल ट्रेडर्स रांगामाटी के प्रोपराइटर डुमरी निवासी अशोक कुमार पांडेय के पुत्र रविन्द्र कुमार पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त गिरफ्तारी न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट के आधार पर की गई है। इस संबंध में लंगटा बाबा स्टील प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक अभिषेक कुमार ने गिरिडीह न्यायालय में आरोपी के खिलाफ परिवाद पत्र दर्ज कराया था। न्यायालय में परिवाद पत्र दायर कर कंपनी के कार्यकारी निदेशक ने आरोप लगाया था कि अनमोल ट्रेडर्स रांगामाटी के प्रोपराइटर डुमरी निवासी रविन्द्र कुमार पांडेय ने हमारे प्रतिष्ठान से सरिया क्रय किया था, जिसका पूर्ण भुगतान उन्होंने समय पर नहीं किया और लगभग 4 लाख 42 हजार...