शाहजहांपुर, मार्च 3 -- हरदोई-फर्रुखाबाद मार्ग पर अल्हागंज थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव के पास मिनी कंटेनर व सरिया लोड ट्रैक्टर ट्राली की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में कंटेनर चालक की मौत हो गई। वहीं हेल्पर गम्भीर घायल हो गया। मृतक कंटेनर चालक जगदीश उपाध्याय सन्तकबीरनगर का निवासी था। हादसे के बाद घटनास्थल पर तमाम आसपास के ग्रामीणों सहित राहगीरों की भीड़ का जमावड़ा लग गया। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि कंटेनर के केबिन को तोड़ कर चालक के शव को बाहर निकाला गया। बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक हादसे के दौरान ट्रैक्टर से कूद कर खेतों में भाग गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...