गाजीपुर, फरवरी 2 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के नवली गांव स्थित इंटर कालेज के समीप ताडीघाट-बारा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की देर रात्रि को सरिया लदा ट्रैक्टर ट्राली पलट गया। जिसके कारण उस पर बैठा मजदूर 25 वर्षीय विजय बनवासी निवासी करवनिया थाना गहमर दब गया। गंभीर हालत में उसे रेवतीपुर सीएचसी लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर से भदौरा की ओर से सरिया लादकर रेवतीपुर जा रहा था। इसी दौरान इंटरकालेज के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। जिसे देखते हुए चालक चलती गाड़ी से कूद गया। जबकि बैठा मजदूर कुछ समझ पाता इसके पहले ही ट्रैक्टर मार्ग किनारे खाईं में पलट गया। इससे मजबूर दब गया था। लोगों ने दबे मजदूर को किसी तरह से बाहर निकाला,जो खून से लथपथ दर्द से कराह रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे ...