देवघर, मई 30 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। सत्संग भिरखीबाद मुख्य सड़क पर नावाडीह गांव के समीप गुरुवार सुबह एक सरिया लदा ट्रक सड़क किनारे फंस गया। जिससे आवागमन घंटों प्रभावित रहा। ट्रक गिरिडीह से बिहार की ओर जा रहा था। गांव के पास गाड़ियों को साइड देने के क्रम में ट्रक चालक ने वाहन का पहिया सड़क से नीचे उतार दिया। बताया जाता है कि इन दिनों लगातार बारिश के कारण सड़क किनारे मिट्टी गीली थी, जिससे ट्रक का पहिया जमीन में धंस गया। घटना के बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात धीमा हो गया। स्थानीय लोगों व यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर जसीडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की निगरानी में किरान की सहायता से ट्रक को बाहर निकाला गया। जिसके बाद आवागमन सामान्य हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के कारण सड़कों की स...