देवरिया, अगस्त 19 -- महदहां, हिन्दुस्तान संवाद। सलेमपुर कोतवाली के मटियरा गांव के सामने सलेमपुर-देवरिया मार्ग पर रविवार की रात बड़ा हादसा होने से बच गया। कार व बोलेरो को बचाने में ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। संयोग अच्छा था कि कोई चपेट में नहीं आया। सोमवार को क्रेन लगाकर ट्रक को हटाया जा सका। अवागमन पर इसका असर नहीं रहा। कुशीनगर जनपद के सलेमगढ़ से सरिया लेकर भिंगारी होते हुए ट्रक गोरखपुर के बड़हलगंज जा रहा था। अभी मटियरा गांव के समीप पहुंचा था कि अचानक सामने बोलेरो व कार आ गई। दोनों वाहनों को बचाने के चक्कर में ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। पीछे चल रही यूपी 112 की टीम ने अन्य गाड़ियों को हटाया और आवागमन बहाल करा दिया। लोगों का कहना था कि चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया, वरना बड़ा हादसा हो जाता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...