गिरडीह, जून 19 -- सरिया। सरिया में स्थाई रुप से बस स्टैंड बनाने की मांग को लेकर आजसू नेता सह सरिया के जिप सदस्य अनूप पांडेय ने गिरिडीह डीसी को मंगलवार को ज्ञापन सौंपा। दिए ज्ञापन में बताया गया है कि सरिया घनी आबादी वाला नगर पंचायत क्षेत्र है। यहां पर हज़ारीबाग़ रोड स्टेशन है। साथ ही रांची-देवघर-दुमका मुख्य मार्ग होने की वजह से इस मार्ग से भागलपुर, देवघर, दुमका, साहेबगंज, सिलीगुड़ी तक की लंबी सफर वाली बसें भी चलती है लेकिन बस स्टैंड नहीं होने के कारण सड़क जाम की समस्या बन जाती है। जिसकी वजह से स्कूली बच्चों वाली बसें, एम्बुलेंस जैसी इमरजेंसी सेवा बाधित होती है। बताया गया कि डीसी ने मामले पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...