गिरडीह, दिसम्बर 28 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया के केशवारी में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती मनाने को लेकर भाजपा विधायक नागेन्द्र महतो व उनके समर्थकों के साथ प्रशासन से हुए विवाद के बाद सरिया का माहौल गरमाता जा रहा है। इस मामले में माले समर्थित रविदास महासभा ने भी इंट्री ले ली है। शनिवार को जहां भाजपा के सैकड़ों समर्थक मशाल जुलूस निकालकर प्रशासन द्वारा अर्धनिर्मित गोलंबर को तोड़े जाने का विरोध जताया वहीं दूसरी ओर रविदास महासभा ने वहां पर आंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग की है। शनिवार शाम सरिया के पेठियाटांड़ से सैकड़ों भाजपा समर्थकों ने मशाल जुलूस निकाला जो सरिया बाजार का भ्रमण कर झंडा चौक पर एक नुक्कड़ सभा में बदल गई। जुलूस के दौरान लोग सरिया प्रशासन होश में आओ, अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे, प्रशासन की धांधली नहीं चलेगी, अटल की प्रतिम...