गिरडीह, अक्टूबर 24 -- सरिया। आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत बगोदर विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को सरिया स्थित शिवांगी मंडपम में किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र भर से सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। सम्मेलन के दौरान मंडपम देशभक्ति नारों और भारत माता की जय के जयघोष से गूंज उठा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद एवं बगोदर विधायक नागेंद्र महतो उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं भगवा पट्टिका भेंट कर किया गया। मंच पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, महिला मोर्चा व युवा मोर्चा के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। सांसद ढुल्लू महतो ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि वर्ष 2047 में जब भारत अपनी आज...