गिरडीह, सितम्बर 27 -- सरिया, प्रतिनिधि। नगर पंचायत द्वारा शुक्रवार दोपहर झंडा चौक में अचानक चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। कार्यपालक पदाधिकारी अजीत महतो के नेतृत्व में पुलिस बल की टीम जेसीबी लेकर पहुंची और सड़क किनारे खड़ी दुकानों के आगे किए गए निर्माणों को हटाना शुरू किया। दो-तीन दुकानों में तोड़फोड़ होने के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और विरोधस्वरूप मुख्य सड़क पर टेबल-कुर्सी लगाकर धरना शुरू कर दिया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जुट गए और करीब 30 मिनट तक मुख्य सड़क को जाम कर दिया। दुकानदारों का कहना था कि बिना किसी लिखित नोटिस के अचानक कार्रवाई से उन्हें भारी नुकसान हुआ है। उनका तर्क था कि दुर्गापूजा और मेला का समय नजदीक है। ऐसे में अचानक की गई कार्रवाई से व्यापार ठप हो जाएगा। स्थिति बिगड़ती देख नगर पंचाय...