गिरडीह, जून 22 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया के विवेकानन्द रोड स्थित रेल गेट संख्या 20 बी 3 टी पर बन रहे ओवरब्रिज के लिए अधिग्रहित जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए दूसरे दिन शनिवार को भी प्रशासन का बुलडोजर सरिया सीओ संतोष कुमार की देखरेख में चला। इस दिन करीब 10 मकानों, दुकानों एवं फुटपाथों को तोड़ा गया। हालांकि ये ऐसे लोग थे जो पहले से ही तुड़वाने के लिए बैठे थे ताकि उनकी कुछ राशि की बचत हो जाए। शनिवार को जहां एक ओर तोड़फोड़ की जा रही थी तो दूसरी ओर मलबे को भी तेजी से ट्रैक्टर के माध्यम से हटाया जा रहा था। जिससे लग रहा था कि प्रशासन व संवेदक का यह अभियान किसी भी हाल में अब रुकने वाला नहीं है। 327 मीटर लंबे ओवर ब्रिज निर्माण में तेजी आए इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्कता दिखा रही है। चूंकि नजदीक में ही श्रावणी मेला देवघर की शुरुआत होनेवाली है और जिस ...