गिरडीह, जून 23 -- सरिया। सरिया में रेल ओवरब्रिज की अधिग्रहित जमीन को मुक्त करने का कार्य रविवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। 73 करोड़ की लागत से बननेवाले इस ब्रिज के लिए लगातार तीन दिनों से घर, मकान व फुटपाथ तोड़े जा रहे हैं। साथ ही मलबे को भी हटाया जा रहा है। स्थानीय लोग भी भरपूर सहयोग कर रहे हैं। लोकल प्रशासन की भूमिका भी न्याय सम्मत व मानवता पूर्ण है। सब कुछ बहुत ही अच्छे तरीके से निबट रहा था। इसी बीच देर शाम रेलवे के एक अधिकारी की कार्यशैली से स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। एक फीट बचे भाग को तोड़ने को लेकर हुआ विवाद दो दिनों की तरह आज तीसरे तीन भी इस अभियान को लोग सहयोग कर रहे थे। इसी बीच एक मकान के एक फीट बचे अंश को तोड़ने पर विवाद शुरू हो गया। चूंकि उस एक फीट से पूरा मकान धंस सकता था जिसके बाद मकान मालिक ने रेल अधिकारी से अपनी समस्या सु...