गिरडीह, जुलाई 15 -- सरिया। सरिया की चर्चित व हमेशा सुर्खियों में रहनेवाला ओवरब्रिज का निर्माण कार्य यथावत स्थिति में पड़ा है। कुछ पुराने कामों को मजदूर करते दिखते है, जिसे कार्य मे प्रगति नहीं कहा जा सकता है। दरसअल इस 73 करोड़ के प्रोजेक्ट को जब से शुरू किया गया है। संवेदक अपने ही कारणों से कुछ कारणों से रुकावट को सामने ला खड़ा करते है। बताया जाता है कि लगभग 20 दिन पूर्व संवेदक ने पूरे तामझाम के साथ प्रशासनिक मशिनरी का सहयोग लेकर कई मकानों को तुड़वाया। इस दौरान किसी न किसी कारणवश तू-तू, मैं-मैंकी स्थिति खड़ी हुई तो संवेदक के लोग स्थानीय दबंगो के सहारे असमाजिक कार्य करते दिखे, लेकिन आम लोगो की तो छोड़िए इसने प्रशासन के लोगो को भी झांसे में रखा कि स्थानीय लोग द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने के कारण कार्य बाधित हो रहा है। प्रशासन ने अतिक्रमण को मुक्त क...