गिरडीह, फरवरी 1 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया एस आर के डीएवी पब्लिक स्कूल ने शुक्रवार की देर रात तक अपने स्कूल का 14 वां स्थापना दिवस पूरे तामझाम से मनाया। इस दिवस पर स्कूली छात्रों ,अभिभावकों की भारी भीड़ उपस्थित रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम संतोष गुप्ता विशिष्ट अतिथि एसडीपीओ धनन्जय कुमार राम सपरिवार शामिल हुए जबकि स्कूल के उपाध्यक्ष पूर्व बिधायक बिनोद सिंह भी पहुंचे थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एसडीएम ने स्कूल की कार्यशैली की प्रशसा की कहा कि स्कूल जिला स्तर पर लगातार अच्छा परिणाम दे रहा है इन्होंने छात्रों से कहा कि आप अपनी पढ़ाई का मेजरमेंट नही करे इस भावना से आप का ध्यान लक्ष्य से भटक जाएगा। एसडीपीओ ने कहा कि स्कूल में बहुयामी प्रतिभाओं को निखारने का काम बेहतर तरीके से हो रहा है। प...