गिरडीह, मई 17 -- सरिया, प्रतिनिधि। शनिवार दोपहर सरिया के छोटकी सरिया गावं से एक ही परिवार के तीन लोगों की अर्थी निकली। यह परिवार गांव के लक्ष्मण मोदी का था। जिन तीन लोगों की अर्थी निकली, उसमें पिता आशीष बर्णवाल 30, मां श्वेता बर्णवाल 26 व 15 माह का मासूम बेटा अस्वत अयांश था। दरअसल, इन तीनों लोगों की मौत शुक्रवार देर रात बगोदर-सरिया के अम्बाडीह मोड़ के पास एक कार एक्सीडेंट में हो गई थी। ये लोग रांची से अपनी कार से सरिया होते हुए एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मरकच्चो जा रहे थे। दुर्भाग्यवश इनकी कार पेड़ से जा टकराई जिसमें तीनों लोगों को मौत ने अपने आगोश में ले लिया। इनका पूरा परिवार रांची के लालपुर करमटोली में रहता है। आशीष वहां गल्ला दुकान चलाते थे जबकि वेलोग मूल रूप से सरिया के छोटकी सरिया निवासी हैं। मौत के बाद बगोदर ट्रामा सेंटर...