बहराइच, जुलाई 5 -- बहराइच, संवाददाता। रिसिया इलाके में गोदनी बसाही गांव स्थित सरिया मिल में आधी रात बाद सफाई कर रहे श्रमिक का पैर फिसलने से वह गिर गया। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में एंबुलेंस से उसे मेडिकल कॉलेज लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर लखनऊ केजीएमयू रेफर कर दिया गया है। मोतीपुर थाने के मिरजवा गांव निवासी रामेश्वर (35) पुत्र राम सेवक लंबे समय से रिसिया थाने के गोदनी बसाही सरिया मिल में मजदूरी कर रहा है। शुक्रवार आधी रात बाद वह मिल में सीढ़ी पर चढ़ सफाई कर रहा था। इसी दौरान वह पैर फिसलने से फर्श पर आ गिरा। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य श्रमिकों की मदद से उसे एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर लखनऊ केजीमयू रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...