गिरडीह, नवम्बर 6 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया एफसीआई रोड स्थित प्रकाश चन्द्र जैन के आवास में बुधवार दोपहर अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। आग जैन के घर में बने गोदाम से शुरू हुई, जहां रखे गिफ्ट आइटम और घरेलू सामान देखते ही देखते जलकर राख हो गए। घटना में करीब दो लाख रुपये के सामान के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। स्थानीय लोगों और पड़ोसियों की तत्परता से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सूचना मिलते ही सरिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। प्रकाश जैन के पुत्र मोनू जैन ने बताया कि संभवतः शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। आग में करीब डेढ़ लाख रुपये के गिफ्ट आइटम और पचास हजार रुपये के घरेलू सामान जल गए। उन्होंने बताया कि हम सब नीचे अपने काम में व्यस्त थे, तभी ऊपर से शीशा टूटने की आवाज आई। जब हम सीढ़ियों से ऊपर जाने लगे तो देखा ...