मुजफ्फरपुर, अगस्त 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पीसीसी सड़क और आरसीसी नाला के निर्माण के दौरान सरिया बांधने की तस्वीर देनी होगी। इसके नहीं रहने पर भुगतान नहीं होगा। टेंडर के बाद चयनित ठेकेदारों के साथ होने वाले एग्रीमेंट और कार्यादेश में यह प्रावधान किया गया है। इसका मकसद सरिया (छड़) बांधने या ढलाई के स्तर पर होने वाली गड़बड़ी को रोकना और निर्माण कार्य में पारदर्शिता लाना है। प्रावधान के तहत बिल के साथ काम आरंभ करने से पहले सरिया बंधन और काम पूरा होने के बाद प्रोजेक्ट की फोटो देना अनिवार्य होगा। साथ ही ढलाई करने से पहले निगम को लिखित सूचना देनी होगी। फिर कार्यपालक या सहायक इंजीनियर की मौजूदगी में ही ढलाई होगी। निर्माण में इस्तेमाल होने वाले मिक्सचर मशीन, वाइब्रेटर व अन्य संसाधनों का भंडारण कार्य स्थल पर करना होगा। इसके अलावा क्यूरिंग ...