गिरडीह, अगस्त 7 -- सरिया, प्रतिनधि। बुधवार को सरिया क्षेत्र में हो रही लगातार भारी बारिश के चलते एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन आम जनजीवन प्रभावित हुए बिना नहीं रहा। सरिया-बगोदर मुख्य सड़क पर हाईस्कूल फील्ड के समीप एक विशाल बरगद का पेड़ अचानक बीच सड़क पर गिर पड़ा, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। यह घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे के आसपास की है। पेड़ के गिरने से सरिया और बगोदर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। खासकर रांची, देवघर, गिरिडीह और धनबाद जैसे बड़े शहरों की ओर जाने वाली लंबी दूरी की बसें घंटों तक फंसी रहीं। लगातार हो रही बारिश ने लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया। बारिश से बचने की जगह न होने के कारण यात्रियों को भींगते हुए बसों और गाड़ियों में ही इंतजार करना पड़ा। जिला परिषद सदस्य अनूप पांडेय ने तत्परता दिखाते हुए एक जेसीबी मं...