गिरडीह, जून 13 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया आजसू ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सरिया के मंधनिया गांव स्थित पावर ग्रिड में तालाबंदी कर मेन गेट को जाम कर दिया। यह जाम करीब 04 घंटे तक चला। इससे पूर्व आजसू समर्थक मंधनिया गांव से जुलूस की शक्ल में निकले व नारा लगाते हुए ग्रिड पहुंचे। जहां पहले ताला लगाया फिर मेन गेट पर ही धरना में बैठ गए। साथ ही मांगों से संबंधित नारे लगाए जिनमें सरिया एवं बिरनी प्रखंड में 20 से 22 घंटे तक बिजली आपूर्ति करने एवं पूर्व की शर्तों के आधार पर पावर ग्रिड में लोकल लोगों की नियुक्ति करने की मांग शामिल थी। पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व आजसू नेता सह जिप सदस्य अनूप पांडेय कर रहे थे। धरना स्थल पर अन्य कार्यकर्ताओं ने भी अपनी बातें रखी। करीब चार घंटे के बाद ग्रिड के तकनीकी प्रबंधक कृष्ण कुमार आंदोलन स्थल पर पहु...