गिरडीह, जुलाई 24 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया की नगर पंचायत यानी नाम बड़े और दर्शन छोटेवाली कहावत चरितार्थ करती है। अगर नप क्षेत्र के लोगों की बात सुनेंगे तो आपको आश्चर्य होगा कि किस तरह से इसके अधिकारी बिना सुविधा दिए जबरन सुविधा शुल्क यानी होल्डिंग टैक्स की वसूली कर रहे हैं। नगर पंचायत की कुल आबादी करीब 16 हजार की है। लोगों को भरोसा था कि अब नगर पंचायत का गठन होने के बाद सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी लेकिन सारी सोच ढाक के तीन पात हो गई। देखा जाए तो इसने सरिया की हालत एक पंचायत से बदतर कर दी है। 2021 में गठित हुई नगर पंचायत में गठन के बाद से अब तक वाटर सप्लाई बंद है या कहा जा सकता है गठन के बाद से ही सरिया नगर से वाटर सप्लाई छिन ली गई है। अधिकारियों की खास विशेषता है कि ये लोग आश्वासन का घूंट पिलाने में महारथ हासिल कर चुके हैं। इनके आश्वासन से ...