गिरडीह, जनवरी 28 -- सरिया। सरिया नगर पंचायत क्षेत्र में जेएलकेएम जिला सचिव धर्मपाल महतो के द्वारा सोमवार को कई लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। महतो ने कहा कि जनता लगातार शिकायत कर रही थी कि ठंड बीतने को है और नगर पंचायत के द्वारा कंबल वितरण नहीं किया जा रहा है। जिसे देखते हुए तत्काल जरूरतमंद नगर पंचायत कर्मी एवं सभी वार्डों के जरुरतमंदों के बीच कम्बल वितरण किया गया। नगर पंचायत सिर्फ होल्डिंग टैक्स के नाम पर लोगों से पैसा उगाही का काम कर रही है। सचिव ने अधिकारियों से तत्काल कंबल बंटवाने की मांग की। मौके पर राजेंद्र रविदास, अरुण रवानी, पंकज पंडित, बबलू स्वर्णकार, युगल पंडित, इंद्र रवानी दर्जनों लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...