गिरडीह, जनवरी 30 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया नगर पंचायत का विवादों से गहरा रिश्ता दूर होने का नाम ही नहीं ले रहा है। पहले विवाद इस बात पर था कि करीब 40 लाख सालाना होल्डिंग टैक्स वसूली के बाद भी सुविधा के नाम पर केवल झाड़ू लगाया जाना था। सोशल मीडिया पर कूड़े कचरे के ढेर पर जानवरों का जमा होना, गंदे पानी का सड़कों पर जमा रहने से दुर्गंध आना कुछ खास स्थानों पर ही उजाला करने के लिए मास्क लाइट लगा देना या फिर दवाब में आकर ऐसे स्थानों पर पीसीसी व नाली का निर्माण करना जहां से होल्डिंग टैक्स नाम मात्र का आता हो या फिर कमीशन के चक्कर में उन स्थानों पर निर्माण किया गया जहां आवश्यकता न के बराबर है। काला रोड में नाली नहीं तो सड़क नहीं की आवाज बुलंद: नगर पंचायत का ताजा विवाद काला रोड के गली नम्बर एक से जुड़ा हुआ है जिसमें घरों से निकलने वाले गंदे पानी का सड़...