गिरडीह, जुलाई 14 -- सरिया, प्रतिनिधि। बहुत जल्द सरिया टेन प्लस टू हाई स्कूल की तस्वीर बदलनेवाली है। दरअसल स्कूल को अब सीबीएसई पैटर्न पर चलना है। ऐसे में उन तमाम सुविधाओ को उपलब्ध कराना होगा जो इसके लिए उपयुक्त है। सरिया हाई स्कूल परिसर के बीचो बीच स्थित कई वर्षों पुराना 3200 स्क्वायर फीट में बने जर्जर भवन को शनिवार को जेसीबी से ढ़हा दिया गया है। इसके मलबे को उठाने के लिए पांच ट्रैक्टर भी लगाए गए है। इस पुराने भवन में पूर्व में मिडिल स्कूल की पढ़ाई होती थी, लेकिन मिडिल स्कूल की लंबी चौड़ी बिल्डिंग बन जाने के बाद यह बेकार व जर्जर हो गया था। इसके अलावा कुछ पुराने शौचालय, किचन एवं होस्टल भी तोड़े जाएंगे, जो प्रक्रिया में है। इस भवन से निकली कीमती लकड़ियों को नीलाम किया जाएगा, जिससे लाखो रुपया अर्जित हो सकता है। क्या कहते है प्रिंसिपल: स्कूल के प्...