गोरखपुर, सितम्बर 6 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार पुलिस ने मेडिसिटी के निर्माण को लाए गए सरिया की चोरी की कोशिश में एक व्यक्ति पर केस दर्ज कर लिया। निर्माण कराने वाली संस्था में सुरक्षा अधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि चार सितंबर की रात करीब 11.30 बजे कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड चौरीचौरा थाना क्षेत्र के चौरी निवासी अनिल कुमार ने एक व्यक्ति को एलआईजी एवं ईडब्ल्यूएस की बाउंड्री वॉल के अंदर सरिया चोरी करते देखा। गार्ड ने उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया। गार्ड ने उसका नाम पता पूछा तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम सूरज पासवान निवासी खोराबार घुठठ टोला बताया। इस बात की जानकारी गार्ड ने फोन पर उन्हें देने जा रहा था कि चोर हाथ छुड़ाकर वहां से भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...