मुरादाबाद, जून 1 -- मकान के निर्माण के दौरान सरिया चोरी करने का विरोध करने पर एक महिला ने छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के ठाकुरद्वारा ढकिया मार्ग स्थित एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा कि उसके मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। आरोप है कि शनिवार रात लगभग 11:30 बजे वह अपने मकान को देखने गई तो गांव निवासी कुछ व्यक्ति उसका सरिया चोरी कर ले जा रहे थे। उसने विरोध किया तो सभी लोग भाग गए और एक व्यक्ति ने उसके मुंह पर हाथ रखकर उसके साथ छेड़खानी की। किसी तरह उसने उससे छुटकारा पाकर शोर मचाया तो उसका पति मौके पर आ गया। आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मां...