सीतामढ़ी, अप्रैल 21 -- सीतामढ़ी। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सरिया गोदामों से बड़े पैमाने पर की गई चोरी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सरिया (छड़) चोरी करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं, इनके पास से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई 336 पीस सरिया, चोरी में प्रयुक्त एक यूपी नंबर ट्रक व पांच स्मार्टफोन जब्त किया गया है। पकड़े गए बदमाश की पहचान पुनौरा थाना क्षेत्र के रंजीतपुर निवासी गुड्डू कुमार, रीगा थाना क्षेत्र के साखी निवासी बबलू कुमार यादव, शहबाजपुर निवासी मुकेश कुमार उर्फ मुन्ना बैठा, सहियारा थाना क्षेत्र के नरहा जगदह निवासी मौसम कुमार, बथनाहा थाना क्षेत्र के कमलदह निवासी सचिन कुमार, डुमरा थाना क्षेत्र के आजमगढ़ निवासी राजेश राय और बोखड़ा थाना क्षेत्र के कुरहर निवा...