बरेली, जुलाई 17 -- फतेहगंज पूर्वी। बिलपुर रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण कर रही कम्पनी का प्लान्ट सिमरा गांव के पास लगा है। 15 जुलाई को उसके स्टोर मैनेजर चंदन गुप्ता ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। कि प्लांट से कुछ लोग सरिया चोरी कर ले जा रहे थे। चंदन ने उनमें से तीन लोगों को पहचान लिया था। जिनमें तसब्बर निवासी मोहल्ला मुसतफगंज, ब्रजेश, संजीव निवासी सिमरा हरिचंद के रहने वाले थे। मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी थी बुधवार रात मुखबिर की सूचना पर बहगुल नदी के पास से पुलिस ने तीनों को चोरी की 95 किलो सरिया के साथ पकड़ लिया। गुरुवार को तीनों को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...