गिरडीह, अगस्त 7 -- सरिया। स्वच्छता के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से सरिया नगर पंचायत द्वारा बुधवार को सरिया गर्ल्स हाईस्कूल में एक भव्य पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय "स्वच्छता" था, जिसमें छात्राओं ने अपनी कल्पनाशीलता और रंगों के माध्यम से स्वच्छ भारत के संदेश को सुंदर चित्रों के रूप में प्रस्तुत किया। इस आयोजन की देखरेख नगर पंचायत के दो जूनियर इंजीनियर और एक राजस्व अधिकारी द्वारा की गई। प्रतियोगिता में कक्षा के अनुसार विभिन्न ग्रुप बनाए गए, जिसमें प्रतिभागी छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। निर्णायक मंडल द्वारा प्रत्येक ग्रुप से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं का चयन किया गया। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता छात्राओं को मेडल, शिल्ड और पेन देकर सम्मानित किया गया। इ...