गिरडीह, दिसम्बर 12 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया को जिला बनाने की मांग एवं कोडरमा सांसद द्वारा हज़ारीबाग रोड स्टेशन की लगातार उपेक्षा के खिलाफ एक बार फिर आंदोलन तेज हो गया है। इस बाबत गुरुवार को सरिया की सड़कों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और जमकर नारेबाजी की गई। सरिया जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक त्रिभुवन मंडल के नेतृत्व में गुरुवार की दोपहर रेल कॉलोनी से जुलूस की शक्ल में सैकड़ों महिला पुरुष सड़क पर उतरे व सरिया को जिला बनाना होगा, कोडरमा सांसद हज़ारीबाग रोड स्टेशन की उपेक्षा करना बंद करो का नारा लगाते हुए दो किमी दूर सरिया अनुमंडल कार्यालय पहुंचे व मुख्य गेट के बगल में धरने पर बैठ गए। इस धरना की अध्यक्षता अशोक मंडल ने की तथा संचालन मौलाना मुख्तार ने किया। धरना के दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरिया क्षेत्र अंग्रेजों के जमाने से ही महत्वपूर्ण रहा ह...