गिरडीह, सितम्बर 25 -- सरिया। सरिया कॉलेज में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) स्थापना दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहुउद्देशीय भवन में संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. अरुण कुमार ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ समाजसेवा में भी भाग ले सकते हैं। समाज में प्रचलित अंधविश्वास और कुप्रथाओं को दूर करने के लिए युवाओं को सकारात्मक पहल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में सेवा भाव का विकास व्यक्ति के पूरे जीवन को नई दिशा देता है। एनएसएस इकाई-1 के कार्यक्रम पदाधिकारी असित दिवाकर ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे इस योजना से जुड़कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। उन्होंने कहा कि एनएसएस ...