गिरडीह, नवम्बर 11 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया कॉलेज, सरिया में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली प्रायोजित एवं राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान (NIEPA) के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति आधारित दस दिवसीय ऑनलाइन ओरियंटेशन एंड सेंसटाइजेशन कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उद्घाटन सत्र में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. चंद्र भूषण शर्मा, निपा की कुलपति प्रो. शशिकला बंजारी, डॉ. अमित गौतम और कॉलेज प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार लाल उपस्थित थे। प्रो. शर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को उच्च शिक्षा के विकास की दिशा में आवश्यक बताया, जबकि प्रो. बंजारी ने शिक्षकों की निरंतर सीखने की भावना पर बल दिया। पहले दिन प्रो. मधुमिता बंधोपाध्याय ने "आधुनिक शिक्षा में रिसर्च का महत्व" विषय पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में देशभर के लगभग 150...