गिरडीह, अक्टूबर 14 -- सरिया। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सोमवार को सरिया कॉलेज सरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार लाल ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नशा एक ऐसा जहर है जो युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बनाता है। इसे रोकने के लिए परिवार, समाज और देश को मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने अपील की कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और अपने मित्रों व पड़ोसियों को भी इसके दुष्परिणाम से अवगत कराएं। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. आशीष कुमार सिंह ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत साप्ताहिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसमें व्याख्यान, शपथ ग्रहण, नुक्कड़ नाटक और पेंटिंग प्रतियोगिता जैसे आयोजनो...