गिरडीह, जुलाई 12 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया कॉलेज सरिया के सेमेस्टर 3 का परीक्षा केंद्र बदले जाने पर छात्रों में भारी आक्रोश है। वहीं विद्यार्थी परिषद एवं आईसा ने अचानक परीक्षा केंद्र बदले जाने पर आंदोलन की चेतावनी दे डाली है। बताते चले कि पहले यह केंद्र राजधनवार कॉलेज था, लेकिन एक निर्णय के तहत बिनोवा भावे विश्वविद्यालय ने केंद्र झारखंड कॉलेज डुमरी कर दिया। इस मामले में शुक्रवार को सरिया कॉलेज के सैकड़ो छात्र छात्राओं ने प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार लाल को विभावि हजारीबाग के परीक्षा नियंत्रक के नाम एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें परीक्षा केन्द्र नहीं बदलने की मांग की। जिसमें लिखा गया है कि सरिया कॉलेज से झारखंड कॉलेज डुमरी की दूरी काफी अधिक है। इस रूट में सरिया से कोई नियमित गाड़ी भी नहीं चलती है। जिसके कारण परीक्षार्थियों को आने-जाने में भारी मु...