गिरडीह, जुलाई 15 -- सरिया। सावन की पहली सोमवारी को सरिया के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल राजदाहधाम में शिव भक्तों की खासी भीड़ जमा हुई। सुबह से ही लोग राजदाहधाम पहुंचने लगे थे। बताते चलें कि राजदाह धाम में भगवान शिव पार्वती के अलावा कई अन्य देवी-देवताओं के मंदिर है, पर श्रद्धालु खासकर शिव-पार्वती के मंदिर में जल अर्पित करने व दर्शन करने आते है। सरिया-राजधनवार मुख्य मार्ग के नावाडीह चौक से इसकी दूरी 03 किमी है। यहां पहुंचने के लिए पक्की सड़क भी है। यहां बहनेवाली उत्तरवाहिनी नदी राजदाह के नाम पर रखा गया। उतरवाहनी नदी में स्नान करना व भगवान के चरणों मे इस जल को अर्पित करना सबसे शुभ माना जाता है। सोमवार को राजदाहधाम मंदिर में प्रशासन के लोग मुस्तैद दिखे। देवरी के शिवालयों में उमड़ी भीड़ देवरी। सावन महीने की पहली सोमवारी पर देवरी के शिवालयों में जलाभिषेक...