गिरडीह, सितम्बर 11 -- सरिया। सरिया प्रखंड के अमनारी पंचायत के भगनाटांड़ निवासी शीतल यादव के छोटे पुत्र प्रकाश यादव (30) की मुंबई में तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, काम करते समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और सांसें रुकने लगीं। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान कुछ ही घंटों में उनकी मौत हो गई। प्रकाश यादव का शव बुधवार को जैसे ही गांव पहुंचा, परिजनों में में कोहराम मच गया। सैकड़ों लोगों की भीड़ की आंखें नम हो गई। मृतक एक गरीब परिवार से थे और अपने पीछे माता-पिता, पत्नी तथा दो छोटे बच्चों को बेसहारा छोड़ गए हैं। परिवार और समाज दोनों ही इस दर्दनाक घटना से गहरे सदमे में हैं। ग्रामीणों ने बताया कि प्रकाश मिलनसार और सहयोगी प्रवृत्ति के युवक थे। वह हमेशा गांव-समाज के सुख-दुख में खड़े रहते थे ...