गिरडीह, जुलाई 23 -- सरिया, प्रतिनिधि। झारखंड के गिरिडीह, हजारीबाग, धनबाद और बोकारो जिले में प्रवासी मजदूरों की लगातार मौत, अपहरण, हत्या और परदेश में फंसने का सिलसिला थम नहीं रहा है। इसी कड़ी में अब गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र के कपिलो पंचायत के चिरुवां निवासी स्वर्गीय सुलेमान अंसारी के 35 वर्षीय पुत्र ताहिर अंसारी की सोमवार को गुजरात में मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिवार के लोग गमगीन हो गए हैं। मृतक ताहिर अंसारी परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। ताहिर अंसारी गुजरात में टावर लाइन में कार्यरत थे। वे अपने पीछे पुत्र साहिल अंसारी(13), शोएब राजा(10), चांद अंसारी(07) और पुत्री समीरा खातून(05) छोड़ गए हैं। प्रवासी हित में काम करनेवाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड के युवाओं के मरने की यह पहली घटना न...