गिरडीह, मई 25 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया में इनदिनों हाथियों का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन कहीं न कहीं इसका तांडव करने की सूचना प्राप्त होती है। जानकारी मिली है कि निमाटांड़, पोटमा, सर्वोदय, कबड़िया टोला गावं के बाद शुक्रवार की रात एक बजे के आसपास हाथियों ने नगर केशवारी में जमकर तांडव मचाया। इस दौरान करीब आधा दर्जन लोगों की चहारदीवारी, जेठुआ फसल, आम, ईख, पपीता समेत कई सामान को नष्ट कर दिया।इस बाबत भुक्तभोगी प्रमिला देवी पति जागेश्वर मंडल ने वन विभाग को दिए आवेदन में बताया है कि हाथियों के झुंड ने मेरे आम के दो पेड़, पपीता के पेड़ व गन्ना समेत 100 फिट ईट की पक्की दीवार को ध्वस्त कर दिया जिसमें करीब 02 लाख 80 हजार का नुकसान हुआ है। इधर जानकारी मिली है कि गांव के ही बोधी महतो, भेखलाल मंडल, कुलन मंडल, मसोमात सुनीता देवी समेत दर्जनो...